पाकिस्तान के चांद नवाब के बाद छाई महिला रिपोर्टर, पीटीसी के बीच लड़के को मारा थप्पड़
रिपोर्टिंग के दौरान ही भीड़ में खड़ा एक लड़का कैमरे के सामने हाथ हिलाता है। इससे गुस्सा होकर पत्रकार जैसे ही कैमरे पर अपनी बात पूरी करती हैं, बगल में खड़े लड़के को जोर से थप्पड़ जड़ देती हैं।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): पाकिस्तानी मीडिया के कई मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी लाइव के दौरान गाली-गलौज भी हो जाती है तो कभी जूतम पैजार। कभी धक्का मार के लोगों को भगा दिया जाता है तो कभी लाइव ही खत्म क्र दिया जाता है। खैर पाकिस्तान की बात ही अलग है ऐसा तो वहां होता ही रहता है। वो कहते है ना बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती है। यहां के रिपोर्टर चांद नवाब के वीडियो तो खूब वायरल होते हैं। दरसल बकरीद के मौके पर सड़क पर लोगों से घिरी हुईं महिला पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। जैसा की वीडियो में दिख रहा है।
रिपोर्टिंग के दौरान ही भीड़ में खड़ा एक लड़का कैमरे के सामने हाथ हिलाता है। इससे गुस्सा होकर पत्रकार जैसे ही कैमरे पर अपनी बात पूरी करती हैं, बगल में खड़े लड़के को जोर से थप्पड़ जड़ देती हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तान की एक महिला रिपोर्टर का वीडियो इस समय सुर्खियां में छाया हुआ है। महिला रिपोर्टर का लड़के को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई रिपोर्टस से ही पूछ रहा है कि उसे थप्पड़ क्यों मारा तो कोई कह रहा है कि जरूर लड़के ने कुछ गलत कहा होगा। एक यूजर लिखता है, महिला रिपोर्टर ने उसे बार-बार मना किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो थप्पड़ मार दिया।