कानपुर हिंसा के बाद अब भाजपा-सपा में हुई भिड़ंत , भारी संख्या में मौजूद कार्यकताओं ने की मारपीट
मीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा , पुलिस ने बीच बचाव कर मामले कराया शांत

कानपुर हिंसा अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अब समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए हैं। भारी संख्या में मौजूद कार्यकताओं ने मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन नियंत्रण नहीं रहा। इसके बाद मामले में आस-पास के थानों की पहुंची फोर्स ने मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। दरअसल, महाराजपुर विधानसभा से सपा उम्मीदवार रहे फतेहबहादुर सिंह गिल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ। कानपुर के लालबंगला में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने बीच बचाव कराकर मामले को शांत कराया। जमीनी को खाली कराने आए कार्यकताओं के बीच झगड़ा शुरू हुआ जोकि बढ़ गया।
विधानसभा अध्यक्ष और महाराजपुर विधासभा के विधायक सतीश महाना पर इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि महाना ने पुलिस के साथ गुंडे भेजे। जिन्होंने बच्चे और परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद परिवार के समर्थन में आए सपा के लोगों से झगड़ा शुरू हुआ।