हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – गांव अहरोद निवासी पंकज शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा मास्को में आयोजित अंतराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपने माता पिता, बहन, कोच और गांव का नाम रोशन कर दिया है। इस प्रतियोगिता के लिए पंकज शर्मा पिछले काफी समय से पसीना बहा रहे थे।
अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए पंकज शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया और सिल्वर मेडल जीता। इस उपलब्धि पर सरपंच चेतन सिंह ने पंकज को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सात मार्च को गांव ग्राम पंचायत, समस्त ग्रामवासी और जनप्रतिनिधियों द्वारा पंकज शर्मा का जोरदार स्वागत किया जाएगा ।
महंत पंडित नटवरलाल पुजारी, पूर्व मुख्याध्यापक जितेंद्र शर्मा, मास्टर लक्ष्मण सिंह, प्रवक्ता ओमपाल सिंह, पूर्व सरपंच भीम सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य मनोज यादव आदि ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। पंकज ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता मुरलीधर, माता सन्तोष देवी, कोच यशवीर गुलिया और पंचकूला में उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत रीना शर्मा को दिया।