हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – माजरा एम्स शिलान्यास समारोह के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मुख से यहाँ के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की जमकर सराहना करने से अहीरवाल क्षेत्र के लोगों में जोश और उत्साह है। समारोह में मोदी ने कहा कि हमारे मित्र और इस क्षेत्र के सांसद राव इंद्रजीत सिंह बोलते कम है किंतु जिस काम के पीछे पड़ते है उसको करके छोड़ते है। अनिल रायपुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा और राव इंद्रजीत सिंह की कार्यशैली का परिणाम ही है कि आज माजरा में एम्स का शिलान्यास हो गया है। अनिल रायपुर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के छोटे से आह्वान पर माजरा एम्स शिलान्यास समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा।