बाड़मेर में Air Force का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

राजस्थान के बाड़मेर जिले में इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक है कि विमान के मलवे काफी दूर तक बिखर गए थे।

बाड़मेर में Air Force का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

बाड़मेर (हिंदुस्तान तहलका): राजस्थान के बाड़मेर जिले में इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक है कि विमान के मलवे काफी दूर तक बिखर गए थे। हादसे के बाद विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। ये हादसा सरहदी बाड़मेर जिले में देर रात को को हुआ। हादसा इतना भयानक था कि एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलटों को बचने का मौका नहीं मिला और वो दोनों पायलट शहीद हो गए हैं।

दुर्घटनाग्रस्त विमान का मालवा लगभग 1 किलोमीटर दूर तक फैल गया। साथ ही जिस जगह पर प्लेन गिरा उसके आसपास की 15 फीट जगह में गड्ढा बन गया।  क्रैश मिग-21 का भयावाह वीडियो सामने आया है। वायुसेना ने कहा, ‘इस हादसे के बारे में सबूत तलाशे जा रहे हैं।’ आईएफ ने इस दुर्घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलट हादसे में शहीद हो गए हैं। भारतीय वायुसेना को पायलटों के शहीद होने का गहरा अफसोस है। दुख की इस घड़ी में वायुसेना शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना ने दुर्घटना की वजह के पीछे का कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए हैं।

बता दे भारत ने साल 1960 के दशक में मिग एमआई-21 बाइसन विमान अपने एयरफोर्स में शामिल किया गया था। भारतीय वायु सेना में अगर हम पिछले कुछ सालों के दौरान फाइटर जेट हादसों की बात करें तो हमने कई हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य फाइटर जेट खोए हैं। मौजूदा भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 (MIG-21) बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं।