हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – जननायक जनता पार्टी (Jananayak Janata Party) की छात्र इकाई इनसो संगठन में अजय पायल संडवा को तोशाम हल्के का प्रधान नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा पार्टी ने मेरे को जिम्मेवारी दी है उसको मैं ईमानदारी व पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर पार्टी के लिए मेहनत करूंगा, अजय ने कहा मेरे दादाजी भी चौधरी देवीलाल के साथ काम कर चुके हैं
मैं अपने आप को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि पार्टी ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, इनसो हल्का प्रधान अजय पायल संडवा ने जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ,इनसो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राव, प्रदेश प्रभारी रवि मसीत, जिला प्रधान जोगेंद्र सिंह बागनवाला, इनसो जिला प्रधान प्रदीप बिधनोई, हल्का प्रधान राजेश भारद्वाज, युवा हल्का प्रधान सोमबीर ढाणी माहू, इनसो राष्ट्रीय सदस्य सुखबीर संडवा एवम संगठन के हाईकमान का आभार जताया।