कैप्सूल गिल में चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभायेंगे अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म कैप्सूल गिल में चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

मुंबई, 29 मई बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म कैप्सूल गिल में चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
अक्षय कुमार कैप्सूल गिल नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह चीफ माइनिंग इंजीनियर का रोल कर रहे हैं। फिल्म की कहानी कोल माइनिंग पर आधारित है। कैप्सूल गिल में परिणीति चोपड़ा की एंट्री हो गई है। परिणीति इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।
अक्षय कुमार फिल्म' सम्राट पृथ्वीराज' में मानुषी छिल्लर के साथ नजर आयेंगे। यह फिल्म 03 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'मिशन सिंड्रेला' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।