हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – पानी की 600 एमएम की मेन लाइन के फट जाने से पानी आपूर्ति व्यवस्था ठप्प होकर रह गई है। उक्त गांव घामडोज से सोहना आ रही है। ऐसा होने से गुरुवार से पानी की आपूर्ति ठप्प है। अधिकारीगण शुक्रवार शाम तक पानी बहाली के दावा कर रहे हैं।
जानकारी मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा टूटी लाइन को जोड़ने के लिए जुटे हुए हैं। किंतु 24 घण्टे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद पानी आपूर्ति बहाल नहीं हो सका है। बताते हैं कि लाइन की गहराई 8 से 10 फुट गहरी है। इसके अलावा साथ में गैस की लाइन भी जा रही है।
जिससे रिसाव का खतरा बना हुआ है। पानी की लाइन गैस पाइप लाइन के बिछाने से फटी है। खुदाई के दौरान पानी की लाइन कमजोर हो गई थी। लाइन के फटने से विभाग ने गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह अधिकांश इलाकों में पानी आपूर्ति बाधित रहा था। शहरी क्षेत्र में टैंकों में भरे पानी की आपूर्ति दी थी।