Rohtak : शिवम इनक्लेव में जल्द बनेगा अन्नपूर्णा माता का मंदिर
रोहतक के शिवम इनक्लेव में श्री अन्नपूर्णा माई शिव शम्भू सदा सहाई सेवा समिति की ओर से अन्नपूर्णा माता मंदिर बनाया जा रहा है।

रोहतक 26 जून रोहतक के शिवम इनक्लेव में श्री अन्नपूर्णा माई शिव शम्भू सदा सहाई सेवा समिति की ओर से अन्नपूर्णा माता मंदिर बनाया जा रहा है। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने इसकी आधारशिला रखी। इस दौरान परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा ने समिति के सदस्यों को अन्नपूर्णा माता के मंदिर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा माता अन्नपूर्णा किसी को भी भूखा नहीं रहने देती हैं। वो सबकी मनोकामना पूरी करती हैं। माता अन्नपूर्णा किसी की भी गोद खाली नहीं रखती। कोई न कोई गरीबों का सहारा अवश्य ही होता हैं। जिसका कोई नहीं होता उसका माता अन्नपूर्णा होती है। उत्तर प्रदेश, काशी और राजस्थान के बाद अब हरियाणा के रोहतक में भी माता अन्नपूर्णा का मंदिर बनेगा जिसकी आधारशिला परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर द्वारा रखी गई हैं। इन जगहों के साथ-साथ अब रोहतक में भी माता के दर्शन हो सकेंगे। सभी श्रद्धालु अन्नपूर्णा रोहतक जाकर माता के दर्शन के लिए जा सकेंगे।
बता दें माता अन्नपूर्णा को तीनों लोकों की माता माना जाता है। यह अपने आप में बहुत खास है। परंपरा के अनुसार, मां अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा वाला मंदिर साल में धनतेरस के मौके पर ही चार दिन के लिए खुलता है। दिवाली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इस मंदिर में 500 साल पुरानी स्वर्ण मूर्तियां स्थापित हैं जो मां अन्नपूर्णा की मूर्ति के साथ ही विराजमान हैं।