अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित हुआ नशा निषेध दिवस
पुलिस आयुक्त कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया।

फरीदाबाद, 26 जून पुलिस आयुक्त कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया। सभी ने शपथ ली कि वह नशा नहीं करेंगे और नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए केयर अभियान के अंतर्गत पुलिस, नारकोटिक्स, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारी, वेलफेयर अधिकारी के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं तथा नागरिकों को शामिल किया गया है जो आपस में तालमेल बैठाकर नशा मुक्ति के अभियान को सफल बनाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर डीसीपी मुख्यालय श्री नितिश अग्रवाल के अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय में मीटिंग का आयोजन हुआ। सभी डीसीपी, एसीपी ,थाना प्रबंधक, क्राईम ब्राचं प्रभारी एवं फरीदाबाद के मौजिज व्यक्तियों ने इस नशा निषेध दिवस पर हिस्सा लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में फरीदाबाद के सभी स्थानों के करीब 600 गणमान्य लोगों के साथ मिलकर निशा निषेध की शपथ ली है। कुछ लालची लोगों द्वारा नशे को बेचा जा रहा है जिसकी वजह से युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं।
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर की पहल पर फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा फिल्म के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस का अभियान है कि फरीदाबाद नशा मुक्त हो। नशा समाज, युवाओं और देश को खोखला कर रहा है।
फरीदाबाद पुलिस ने पिछले 10 महीने मे नशे के कारोबार से जुड़े 153 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से 68 को सजा दिलवाई गई है और नशे से अर्जित अवैध कमाई से बनाई गई करीब 4 करोड की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई है। नशा मुक्त फरीदाबाद हो के इस अभियान में शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिसमें आज फरीदाबाद के मौजूद लोगों ने नशा निषेध दिवस पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित मीटिंग में हिस्सा लिया और शपथ ली।
आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो पूर्व में भी नशा किया जाता था। हालांकि, इसका उद्देश्य समाज को दूषित करना कतई नहीं था, लेकिन आजकल नशा की परिभाषा बदल गई है। आजकल बच्चे-बड़े सभी नशे करते हैं। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही खपत अधिक होने से अवैध तस्करी भी जमकर हो रही है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा नशे पर लगाम लगाने के लिए इसके लिए कार्य कर रही है।
विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए CARE नामक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत पुलिस, नारकोटिक्स, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारी, वेलफेयर अधिकारी के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं तथा नागरिकों को शामिल किया गया है जो यह सभी संस्थाएं मिलकर आपस में तालमेल बैठाकर नशा मुक्ति के अभियान को सफल बनाएंगे। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नंबर 90 508 91508 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और इस नशीले पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।