हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती
हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती, बदमाश 7 तोला सोना, 5 हजार कैश लूटकर हुए फरार

हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती, बदमाश 7 तोला सोना, 5 हजार कैश लूटकर हुए फरार
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर 7 तोले सोना और 5 हजार कैश लूटकर ले गए। जिस समय ये वारदात हुई उस समय घर पर बुजुर्ग दंपति के अलावा उनका भाई व भतीजी थे। वारदात सेक्टर-3 पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस अभी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। बताया जा रहा है कि दीवान जैन ने शहर के बावल रोड स्थित सेक्टर-1 के सामने मकान बनाया हुआ था। घर में उनकी पत्नी के अलावा दिल्ली से आए भाई और भतीजी सोए हुए थे। रात 2 बजे घर की दीवार फांदकर 4 से 5 नकाबोश बदमाश दाखिल हुए।
घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने एक कमरे में सोए दीवान जैन को धमकी दी की जो कुछ है, उनके हवाले कर दो वरना गोली मार दी जाएगी। घबराए दीवान जैन ने अलमारी की चाबी उन्हें दे दी। बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे 5 हजार रुपए कैश लूट लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ में पहनी हुई सोने की 4 चूड़ी, 2 अंगूठी, 1 चैन और लॉकेट उतरवा लिया। इसके बाद बदमाश चुप रहने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। दीवान जैन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डकेती की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।
बता दें कि दीवान जैन के बेटे और बेटी नोएडा में सर्विस करते है। वीकेंड पर ही बच्चों का आना होता है। रविवार को उनके बच्चे और दिल्ली से भाई और भतीजी आए हुए थे। बच्चे तो देर शाम वापस नोएडा लौट गए, जबकि भाई और भतीजी यहां रूक गए थे। दीवान जैन ने बताया कि वह वीकेंड खर्चे के रूप में ही बैंक से पैसे निकालकर लाते है। जिसकी वजह से घर में 5 हजार रुपए कैश ही रखा था। पुलिस अभी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।