ट्रक से जैसे ही बजने लगी 'नागिन गाने की धुन', लोगो ने ट्रक रोक किया डांस
पार्टी हो या शादी अगर नागिन धुन बजने लगे तो पैरो का थिरकना लाजिमी है। मगर यही धुन आपको सड़क पर सुनने के लिए मिले तो क्या आपके पैर सड़क पर थिरकेंगे। आप सभी कहेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है भला कोई कैसे सड़क पर ऐसे ही नाच सकता है।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): पार्टी हो या शादी अगर नागिन धुन बजने लगे तो पैरो का थिरकना लाजिमी है। मगर यही धुन आपको सड़क पर सुनने के लिए मिले तो क्या आपके पैर सड़क पर थिरकेंगे। आप सभी कहेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है भला कोई कैसे सड़क पर ऐसे ही नाच सकता है। मगर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां नागिन धुन सड़क पर भेजने परलोगो ने सड़क पर ही नाचना शुरू कर दिया। इस वीडियो को जिसने देख उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। तो अगर वीडियो की बात करे तो ये वीडियो एक म्यूजिकल हॉर्न का नतीजा है। दरअसल एक ट्रैक चालक ने अपने ट्रैक में कुछ ऐसा हॉर्न लगवाया था कि बजाते ही नागिन धुन की आवाज आने लगती थी। सड़क पर ट्रक के करीब से गुजरने वाले युवाओं को मस्ती सूझी और उन्होंने इस धुन पर थिरकने का मन बना लिया। बस फिर क्या था... शुरू हो गया नागिन डांस।
मौसम भी इनका साथ देने वाला था। हल्की बारिश की फुहारों के बीच बाइक से उतर युवाओं ने ट्रक को बीच रास्ते में ही रोक दिया और फुल साउंड में हार्न की धुन पर नाचने लगे। यह तो आपने सुना ही होगा... 'लोग साथ आते गए और काफिला बनता गया।' वीडियो में स्पष्ट है कि उधर से बाइक या स्कूटी से गुजरने वाले युवाओं का मन आगे बढ़ने का नहीं होता और माहौल देखकर वे भी नागिन डांस की धुन पर जमकर नाचे।