आशा वर्करों ने किया ऑनलाइन मीटिंग और ऑनलाइन ट्रेनिंग का बहिष्कार, CMO को दिया ज्ञापन

फरीदाबाद जिले में बीके अस्पताल में आशा वर्करों ने ऑनलाइन मीटिंग और ऑनलाइन ट्रेनिंग का बहिष्कार किया। उन्होंने अपनी मांग का ज्ञापन CMO को दिया। प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रधान हेमलता ने की और संचालन सुधा पाल ने किया।

आशा वर्करों ने किया ऑनलाइन मीटिंग और ऑनलाइन ट्रेनिंग का बहिष्कार, CMO को दिया ज्ञापन

फरीदाबाद ( हिंदुस्तान तहलका ) : फरीदाबाद जिले में बीके अस्पताल में आशा वर्करों ने ऑनलाइन मीटिंग और ऑनलाइन ट्रेनिंग का बहिष्कार किया। उन्होंने अपनी मांग का ज्ञापन CMO को दिया।  प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रधान हेमलता ने की और संचालन सुधा पाल ने किया। इस प्रदर्शन में सीटू के नेता निरंतर पराशर और जिला कमेटी की सदस्य नीलिमा जोशी और पूजा ने आशा वर्करों को संबोधित किया।

आशा वर्कर यूनियन जिला कमेटी की सचिव सुधा पाल ने बताया कि उनकी वेतन में बढ़ोतरी की जाए, सेंटर की स्कीम में कार्यरत मिड डे मील वर्कर का वेतन अभी हाल ही में दोगुना किया गया है, आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है, एनएचएम के कर्मचारियों को भी वेतन बढ़ोतरी दी गई है। जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ग्लोबल हेल्थ लीडर्स के अवॉर्ड से सम्मानित आशा वर्कर्स के वेतन में पिछले साढे 4 साल से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, उल्टे कटौती हुई है।

-------------------------------------------------------------------------------------------

आशाओं को सरकार के पैनल अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाए

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई 5 हजार की एकमुश्त राशि की घोषणा को भी तुरंत लागू किया जाए। गंभीर रूप से बीमार एवं दुर्घटना की शिकार आशाओं को सरकार के पैनल अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाए, आशा फैसिलिटेटर की विजिट की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की जाए एवं आशा फैसिलिटेटर से केवल फैसिलिटेटर्स का ही काम लिया जाए और उन्हें आशाओं की ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दी जाए, ईएसआई एवं पीएफ की सुविधा लागू की जाए, आशा वर्कर्स को हेल्थ वर्कर का दर्जा दिया जाए, हरियाणा सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाए एवं उसे महंगाई भत्ता के साथ जोड़ा जाए, सभी आशा वर्कर को रिटायरमेंट बेनिफिट्स दिए जाएं और रिटायरमेंट की उम्र 65 साल की जाए, रिकॉर्ड मेंटेनेंस के लिए आशा एक्टिविटी के अलग-अलग रजिस्टर छपवा कर दिए जाएं ,सभी तरह के ऑनलाइन काम पर तुरंत रोक लगाई जाए। 

-------------------------------------------------------------------------------------------

कोरोना से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की सभी आशा कोरोना से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार कर रही हैं, कोरोना कि एक हजार प्रोत्साहन राशि एवं उसका 50% नहीं दिया जाता, तब तक कोरोना से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। और सभी तरह के ऑनलाइन कामों का भी बहिष्कार किया गया।