Assam: Jorhat में PM Awas Yojana के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त प्रदान के लिए कार्यक्रम का आयोजन

केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामोन्यन मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत असम सरकार को 2021-22 वर्ष में गरीबों के घर निर्माण के सपनों को साकार करने के मद्देनजर सात लाख गृह निर्माण आवंटित की गई है।

Assam: Jorhat में PM Awas Yojana के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त प्रदान के लिए कार्यक्रम का आयोजन

असम(Assam) के जोरहाट(jorhat) में प्रधानमंत्री आवास योजना( Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त प्रदान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह(Giriraj Singh) ने शिरकत की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से योजना के तहत चयनित पांच लाख दस हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा(Himanta Biswa Sarma) की मौजूदगी में उन्हें प्रमाण पत्र और घर बनाने के लिए पहली किस्त सौंपी गई। उन्होंने कहा कि इतने घर के निर्माण के लिए कुल 7739.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार(central govt) के पंचायत एवं ग्रामोन्यन मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना( PM Awas Yojana) के तहत असम सरकार(assam govt) को 2021-22 वर्ष में गरीबों के घर निर्माण के सपनों को साकार करने के मद्देनजर सात लाख गृह निर्माण आवंटित की गई है।