गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल NIT तीन फरीदाबाद में हुआ साईबर क्राइम, पॉक्सो, फ्रॉड, सेल्फ डिफेंस के बारे में जागरूकता कार्यक्रम

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन ने विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में साइबर क्राइम, पॉक्सो, फ्रॉड, सेल्फ डिफेंस, दुर्गा शक्ति एप, सेक्सुअल हैरेसमेंट, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया।

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल NIT तीन फरीदाबाद  में हुआ साईबर क्राइम, पॉक्सो, फ्रॉड, सेल्फ डिफेंस के बारे में जागरूकता कार्यक्रम

चंडीगढ़ (हिंदुस्तान तहलका): गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन ने विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में साइबर क्राइम, पॉक्सो, फ्रॉड, सेल्फ डिफेंस, दुर्गा शक्ति एप, सेक्सुअल हैरेसमेंट, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। विद्यालय की जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज इंस्पेक्टर सविता एवम उन की टीम के सदस्यों सब इंस्पेक्टर राम कुमार, दुर्गा शक्ति टीम ने प्रातः असेंबली में अनुमानतः तेरह सौ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी निजी इनफॉर्मेशन, अपनी पिक्स तथा कोई सूचना किसी को भी न दें न ही किसी अपरिचित की बातों में आएं। 

इसी प्रकार अपरिचित व्यक्ति, लिंक अथवा साइट से कुछ भी डाउनलोड न करें क्योंकि ऐसे लिंक और साइट अधिकतर फ्रॉड होती है और आप के लिंक पर जाते ही आप की सारी इनफॉर्मेशन हैक कर ली जाती है और यहां तक कि आप के अकाउंट से सारी धनराशि भी निकाल ली जाती है। इंस्पेक्टर सविता ने कहा कि आप ने समझदारी दर्शाते हुए अपने साथ होने वाली कोई भी अप्रिय घटना को अपने अध्यापकों, अपनी माता और पिता को अवश्य बताना है।

आप के अध्यापक, माता, पिता आप के सब से अच्छे मित्र और शुभचिंतक हैं इसलिए आप इन से अपनी कोई भी बात न छिपाएं। आप को कोई विद्यालय आते जाते समय तंग करता है अपना मोबाइल नंबर देने के लिए बाध्य करता है तो आप दुर्गा शक्ति एप एवम महिला एंड चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और 1091 पर डायल करके सहायता प्राप्त कर सकती हैं। 

सब इंस्पेक्टर राम कुमार ने भी छात्राओं को योग द्वारा स्वस्थ रहने और धैर्य व सहनशक्ति विकसित करने के लिए प्रेरित किया। दुर्गा शक्ति टीम ने सेल्फ डिफेंस के अंतर्गत आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने अपने सभी अध्यापकों शिवानी, शीतल, मोनिका, शर्मीला, मनीषा सहित इंस्पेक्टर सविता, राम कुमार एवम दुर्गा शक्ति टीम तथा अन्य सदस्यों का अभिनंदन करते हुए हार्दिक स्वागत किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेषतः सभी छात्राओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।