बहादुरगढ़ : KMP में हुआ भीषण सड़क हादसा

अनियंत्रित ट्रक ने 14 मजदूरों को कुचला और पलट गया अवरोधक लगाकर सड़क किनारे सो रहे थे मजदूर

बहादुरगढ़ : KMP में हुआ भीषण सड़क हादसा

इस वक्त का बड़ा सड़क हरियाणा से सामने आया है जहां पर बहादुरगढ़ शहर में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर आज गुरूवार सुबह एक हादसा हो गया है जहां पर सड़क किनारे सो रहे 14 लोगों को ट्रक ने कुचला और आगे अनियंत्रित हो कर पलट गया।  यह हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है जहां पर आसौदा टोल के आसपास सड़क रिपेयरिंग काम चल रहा है। जिसके मजदूर कार्य करने के बाद 14 मजदूर अवरोधक लगाकर सो गए थे। जहां पर सुबह अचानक अनियंत्रित होकर आ रहे ट्रक ने पहले मजदूरों को कुचला फिरट्रक मौके पर ही पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया।


घटनास्थल पर मृत 3 लोगों का पोस्टमार्टम जहां पर अस्पताल में कराया गया है वहीं पर घायलों में से 10 को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है, जबकि एक घायल का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।