बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली ने किया कोर्ट में सरेंडर
बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पिछले छह महीने से अली फरार चल रहा था।

प्रयागराज (हिंदुस्तान तहलका) : बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पिछले छह महीने से अली फरार चल रहा था। पुलिस ने अली पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिससे बढ़ाकर अब 50 हजार कर दिया गया था।
दरअसल, बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जा करने का आरोप था। 21 दिसंबर 2021 को करेली थाने में अली के खिलाफ एफआईआर लिखाई थी, तभी से अली फरार चल रहा है। अली अहमद को जून में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए रंगदारी के एक मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले के मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके खिलाफ अली ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर भी फरार चल रहा है। उस पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर देवरिया जेल में अपने पिता के पास ले जाने और मारपीट का मामला दर्ज है. इस मामले की जांच सीबीआई के पास है।