कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में अलीगढ़ में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अचल ताल पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का फूंका पुतला।

उत्तरप्रदेश, 30 जून अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अचल ताल पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का फूंका पुतला। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में भरा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी को भी हिरासत में लेने से इनकार करने के साथ प्रदर्शनकारियों को महानगर में धारा 144 लागू होने का हवाला देकर किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी है। अचल तालाब स्थित रामलीला मैदान के सामने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। मौके पर मौजूद पुलिस बल और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर खींचतान हुई। वहीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया। कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस वेन में बैठा लिया गया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता योगेश वार्ष्णेय ने बताया कि हमने उदयपुर में की गई कन्हैया कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है। हमारी मांग है कि आरोपियों को चौराहे पर लटकाकर फांसी की सजा दी जाए। पुलिस प्रशासन प्रदर्शन करने पर या और कोई भी रोक लगाए, चाहे हमको नजरबंद करे या गिरफ्तार करे। हम किसी भी बात से डरने वाले नहीं। हम अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता उदयपुर में हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए अचल ताल के रामलीला मैदान के सामने एकत्रित हुए थे। उन्हें पुलिस ने धारा 144 लागू होने और किसी भी प्रकार के प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी देकर हटा दिया गया।