हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी शशि परमार ने आज तोशाम हल्के के गांव देवराला, बुसान, पटौदी कलां में पहुंच कर भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई और उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के महू गाँव में हुआ था, डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जाति से दलित थे उनकी जाति को अछूत जाति माना जाता था, इसलिए उनका बचपन बहुत ही मुश्किलों में व्यतीत हुआ था। बाबा साहेब व निम्न जाति के लोगों को सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ता था। किन्तु उन्होंने जीवन में आई सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया व दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी से प्रभावित होकर उन्हीं की नीतियों को लागू कर रहे हैं। इसी तरह पूर्व विधायक ने तोशाम हल्के के एक दर्जन गाँवों का दौरा कर लोगों के सुख दुःख में शामिल हुए। उन्होंने हल्के के गाँव हेतमपुरा, भानगढ़ ,जुई खुर्द, जुई बिचली, कैरू, इंदिवाली, धारवानबास, देवावास, कतवार, बिडोला, झांवरी आदि का दौरा किया।
इस अवसर पर राजपाल कड़वासरा भाजपा जिला मंत्री, पवन जटासरा विस्तारक, प्रदीप कैरू मंडल अध्यक्ष, मनोज सुंगरपुर युवा जिला उपाध्यक्ष , डॉ रामनिवास, मनजीत पटोदी कलां, कैप्टन जयबीर, दिनेश पूर्व सरपंच, मानसिंह प्रजापति भानगढ़, संजय सैन बीडीसी, सुरेंद्र बीडीसी जुई, प्रवीण शर्मा, अजय जांगड़ा इंदिवाली, दीपक इटकान,सतीश वर्मा,मामनचंद, सोनू शर्मा देवराला, संतलाल, प्रहलाद पूर्व सरपंच देवावास, नरेश, ओमप्रकाश शर्मा, रामचंद्र, बीरसिंह सरपंच बुसान, मुकेश, सोनू सुथार कतवार, डाँ अनिल झाँवरी, यशवंत संडवा, नरेंद्र संडवा आदि मौजूद रहे।