भारतीय किसान नौजवान यूनियन सोनीपत में किया धरना प्रदर्शन
यूनियन ने किसानों की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा के सोनीपत में भारतीय किसान नौजवान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। ये धरना ज़िला उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया की आज जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दे कर किसानों के मांगो को लेकर के ज्ञापन सौंपा जाएगा। यूनियन की पहली मांग है कि गेहूं की पैदावार कम हुई है
जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है इसलिए सरकार प्रत्येक किसानों को 500rs प्रति क्विंटल मुआवजा दे। साथ दूसरी मांग ये है की किसानों के बिजली बिलों में कुछ अन्य भत्ते जोड़कर बिल अधिक दिया गया है , जिसके बारे में जब किसानों ने आवाज उठाई तो इनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सरकार उन सभी मुकदमों का खारिज करे और किसानों के बिलों को माफ किया जाए। इसके बात यूनियन की तीसरी मांग फौज में भर्ती को लेकर है । फौज के काफी समय से भर्ती नही की गई है जिससे तुरंत शुरू किया जाए।