हिन्दुस्तान तहलका/ रमेश ढाका
भट्टू कलां – राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां में रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। प्राचार्य डॉ सुभाष की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में “डॉ राधाकृष्णन संस्थान, भादरा” से पवन भांभू और सुभाष जांगीड़ ने कम्प्यूटर व गणित विषय की महत्त्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। सुभाष जांगीड़ ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण कोर्स के विषय में बताया, जो स्नातक के बाद कैरियर के लिए आवश्यक होने वाले हैं। उन्होंने विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में “साक्षात्कार का सामना कैसे करें” विषय पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पवन भांभू ने गणित की आसान तरीकों को बताते हुए परीक्षा उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को दी। उन्होंने बताया कि गणित विषय विद्यार्थी जीवन में मुश्किल नहीं है बल्कि इसे कुछ अलग ट्रिक्स से आसानी से काबू पाया जा सकता है। इस दो दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्टार्टअप, व्यक्तित्व विकास बारे आवश्यक जानकारी दी। प्राचार्य डॉ सुभाष ने विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन बारे बताते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में लगातार अभ्यास से हर दशा में कामयाबी हासिल की जा सकती है। इस के साथ ही एनसीसी इकाई द्वारा सरोजिनी नायडू की जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हुए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खुशबू ने प्रथम, सिया ने द्वितीय और सुंदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रोजगार प्रकोष्ठ इंचार्ज दर्शन सिंह, एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट दीपक सिहाग, दिलसुख राम, अनिल, डॉ. कीर्ति चौधरी और महाविद्यालय विद्यार्थी मौजूद रहे ।