सांपला में कांग्रेसी कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा
बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी कांग्रेस ,गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को जमीन वापिस दे सरकार - हुड्डा

रोहतक, हरियाणा | कांग्रेस मजबूत थी, है और रहेगी। आने वाले दिनों में कांग्रेस का संगठन और मजबूत बनेगा। पार्टी विपक्ष के तौर पर ज्यादा मुखरता के साथ जनता के मुद्दों को उठाएगी साथ ही हर मोर्चे पर विफल बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज सांपला में कांग्रेसी कार्यकर्ता मनोज ओहल्याण जो कि नगरपालिका पार्षद भी है। उनके ऑफिस पर पहुंचे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ में उनकी पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रही, सापला पहुंचने पर वार्ड 4 के पार्षद परमेंद्र ओहल्याण , वार्ड 10 के पार्षद राजेश व वार्ड 11 के पार्षद मनोज ओहल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भूपेंद्र हुड्डा का फूलमालाओं से स्वागत किया गया । हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस ने संगठन निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व कर्मठता के साथ निभाएगी।