बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी हुई ममता सरकार पर हमलावर,लगाए कई आरोप

बीजेपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे ममता सरकार पर बड़े आरोप लगाए गए।

बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी हुई ममता सरकार पर हमलावर,लगाए कई आरोप

पश्चिम बंगाल(हिंदुस्तान तहलका): टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है।  इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ED को अब तक कुल 50 करोड़ की नकदी बरामद की है। अब इसी मामले में बीजेपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  जिसमे ममता सरकार पर बड़े आरोप लगाए गए।  मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आज आप सबके माध्यम से मैं देश की जनता को याद दिलाना चाहती हूं कि जो लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे, आज वो केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं Money, Money, Money. इस 3M के अलावा उनके पास कहने को कुछ नहीं है। 

मीनाक्षी लेखी ने कहा, ' आप पार्थ चटर्जी के दस्तावेज देखें, चाहे आप अर्पिता की आवाजें सुनें, चाहे इनके मंत्रियों के यहां जो छापे पड़े उनकी कहानी देखें, तो एक ही बात समझ में आती है कि करीब 50 करोड़ रुपये अर्पिता के यहां से बरामद हुए और 9 किलो के आसपास सोना मिला है, अनगिनत संपत्ति के दस्तावेज मिलें हैं। ” उन्होंने कहा, ”पार्थ चटर्जी की एक और जानकार मोनालिसा दास जो 2014 में एक यूनिवर्सिटी में भर्ती हुई, आज वो वहां प्रोफेसर हैं और बंगाली की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं।