भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोहतक में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर रोहतक विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा। बीजेपी ने अपने पुराने गढ़ पुराना शहर रोहतक में पदयात्रा निकाल कर दिया मजबूत संदेश। कार्यकर्ताओं ने बाबरा चौक से लेकर विभिन्न बाजारों से होते हुए प्रताप चौक बाजार के पास देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का संबोधन सुना. पदयात्रा के दौरान रास्ते में दुकानदारों और आमजन ने भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए। स्थापना दिवस के शुभ मौके पर मिठाई खिलाई।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, मेयर मनमोहन गोयल, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।