बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास विषय पर बोले धनखड़
सूरजकुंड में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को कुल सात सत्र होंगे। तीन दिवसीय ये प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई तक चलेगा।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका) : सूरजकुंड में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को कुल सात सत्र होंगे। तीन दिवसीय ये प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर की शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधिवत रूप से किया था। इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी का लक्ष्य पार्टी और संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने का है। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान हरियाणा में पंचायत चुनाव और नगर निगम चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।
इस शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दीप प्रज्जवलित कर पहले सत्र की शुरुआत की। सत्र की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की। नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास विषय पर ओमप्रकाश धनखड बोले कि नेता को अपने में व्यक्तिगत टूल डवलप करने चाहिए। वो अपने फ्लो को मेनटेन रखे तो विजय अपनी ही होगी।
उन्होंने कहा कि आंदोलन करना ही महत्वपूर्ण नहीं, आंदोलन को अपने लक्ष्य तक ले जाना भी जरूरी है। जो पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है वही पार्टी जीतती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने एजेंडा सेट किया हुआ है तभी तो हम सरकार में आए है। लीडरशिप के नाते हमारी सरकार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ती है।