राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में किया गया रक्तदान शिविर आयोजित

जिला रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से शुक्रवार को गुरूग्राम के जैकबपुर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में किया गया रक्तदान शिविर आयोजित

जिला रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से शुक्रवार को गुरूग्राम के जैकबपुर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन उपायुक्त निशांत कुमार यादव और रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार के दिशा निर्देश में किया गया। रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान एकत्र हुआ।

शिविर के दौरान सभी को समय समय पर रक्तदान करने के लिए प्ररेरित किया गया। इंडियन बैंक के सहयोग से लगाए गए शिविर का शुभारंभ एसडीएम रविन्द्र यादव की ओर से किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया कॉडिनेटर मुकेश वशिष्ठ संयोजक के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत कमलेश शास्त्री प्राचार्य सुशील कण्वा संजीव दुआ कर्मवीर सैनी शिवदत्त भाटी सुनील कुमार शर्मा स्नेह छाया नवीन भारद्वाज रामकिशन वत्स मनप्रीत कौर आशा योगेन्द्र सुरेश कुमार गौतम यादव के अलावा अनेक अध्यापकगण विशेषतोर से मौजूद रहे। इसके अलावा रेड क्रास सोसायटी के कैम्प ुसंचालक अतुल कुमार पाराशर आकांक्षा कविता सरकार सरोज डॉ विक्रांत एलटी राखी रवि अरूण रमेश दिनेश बिजन्द्र आदि विशेषतौर से मौजूद रहे।