बोलेरो गाड़ी ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत, 6 घायल

सोनीपत के गन्नौर तहसील के जीटी रोड पर स्थित घड़ी कलाकार गांव के फ्लाईओवर पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।

बोलेरो गाड़ी ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत, 6 घायल

सोनीपत (हिंदुस्तान तहलका): सोनीपत के गन्नौर तहसील के जीटी रोड पर स्थित घड़ी कलाकार गांव के फ्लाईओवर पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी कलां गन्नौर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिंद्रा बोलेरो पिकअप का अगला हिस्सा ट्रॉली के अंदर जा घुसा। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार तीन महिलाओं व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उनकी भी हालत नाजुक है। गन्नौर की पुलिस को सूचना दे दी गई थी। 

एनएचआई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी ने मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना गन्नौर की रविंद्र एएसआई ने बताया कि अभी घटना की जांच चल रही है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सोनीपत पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। सोनीपत पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है।