अधिकारियों की मिली भगत से ईंट भट्ठे का काम जारी, NGT के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

सोनीपत जिला एनसीआर में आने के कारण एनजीटी ने जिला सोनीपत के ईंट भट्ठे 30 जून से बन्द करने के आदेश जारी किए थे।

अधिकारियों की मिली भगत से ईंट भट्ठे का काम जारी, NGT के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

सोनीपत (हिंदुस्तान तहलका): सोनीपत जिला एनसीआर में आने के कारण एनजीटी ने जिला सोनीपत के ईंट भट्ठे 30 जून से बन्द करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी सोनीपत के खरखोदा तहसील में काफी हद तक ईंट भट्ठे चल रहे है। हालात ऐसे है कि सोनीपत जिला में ईंट भट्ठा संचालक शायद एनजीटी के आदेशों को मानना ही नहीं चाहता है इसीलिए उनके भट्टे अभी भी चल रहे है।

जब इस बारे में उनसे बातचीत की गई ,तो वहां मौजूद शख्स ने जवाब दिया कि बस एक दो दिन का काम रह गया है। इस बारे में जब जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो पता चला कि अधिकारी सोनीपत के अलावा रेवाड़ी जिला का भी कार्य देखते है।