शाहीन बाग में खत्म हुई एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई

दिल्ली के शाहीन बाग(Shaheen Bagh) इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर(Bulldozer) अब वहां से वापस लौट गया है

शाहीन बाग में खत्म हुई एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई

दिल्ली के शाहीन बाग(Shaheen Bagh) इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर(Bulldozer) अब वहां से वापस लौट गया है. भारी हंगामे के बीच MCD की तरफ से वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई. MCD कर्मचारियों ने वहां सिर्फ एक बिल्डिंग के बाहर लगी लोहे की रॉड्स को हटवाया, जो वहां रेनोवेशन के काम के लिए लगी थी. इस बीच सुप्रीम कोर्ट(supreme court) में इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी.

इससे पहले शाहीन बाग में आज भारी हंगामा देखने को मिला. कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए थे और उन्होंने MCD और बीजेपी(bjp) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिनको बाद में हटा लिया गया और कुछ को हिरासत में भी लिया गया. फिलहाल शाहीन बाग से अतिक्रमण(Encroachment) हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है.