40 श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर से जा टकराई, बीस लोग घायल,दो की हालत गंभीर
जम्मू कश्मीर में कुलगाम के काजीगुंड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां अमरनाथ जा रहे 40 श्रद्धालुओं से भरी बस एक डंपर से जा टकराई।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): जम्मू कश्मीर में कुलगाम के काजीगुंड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां अमरनाथ जा रहे 40 श्रद्धालुओं से भरी बस एक डंपर से जा टकराई। इस हादसे में 20 तीर्थयात्री घायल हुए है और 18 यात्रियों को मामूली चोट आई है। वही दूसरी ओर 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। जिनका इलाज अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में किया जा रहा है।
बस 40 श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल आधार शिविर जा रही थी। काजीगुंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने के बाद वाहन उसी दिशा में जा रहे एक डंपर से जा टकराया। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है। इस बीच बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर बारिश के कारण अधिकारियों ने यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।