Cannes 2022 : इंडिया पवेलियन के उद्घाटन पर बोलीं दीपिका पादुकोण- एक दिन भारत में होगा कान्स..
Cannes 2022 की शुरुआत 17 मई को हो चुकी है और इस साल भारत आकर्षण का केंद्र है। 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा

Cannes 2022 की शुरुआत 17 मई को हो चुकी है और इस साल भारत आकर्षण का केंद्र है। 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा, "भारत महानता के शिखर पर है। Cannes 2022 की शुरुआत 17 मई को हो चुकी है और इस साल भारत आकर्षण का केंद्र है. फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ आयोजित मार्चे डू फिल्म में भारत आधिकारिक 'कंट्री ऑफ ऑनर' है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जो कान्स जूरी में भी हैं, उन्होंने 18 मई को केंद्रीय सूचना और प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मार्चे डू फिल्म में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा, "भारत महानता के शिखर पर है, यह तो बस शुरुआत है... एक दिन आएगा जब मुझे सच में विश्वास हो जाएगा कि भारत को कान्स में नहीं होना पड़ेगा, लेकिन कान्स भारत में होगा."
इस साल कान्स फिल्म मार्केट में भारत की छह फिल्में दिखाई जा रही हैं. इनमें शामिल हैं - रॉकेट्री - द नांबी इफेक्ट (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल), गोदावरी (मराठी), अल्फा बीटा गामा (हिंदी), बूमबा राइड (मिशिंग), धुइन (मैथिली) और निराये थाथकलुल्ला मरम (मलयालम.
भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में जूरी का हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, "हालांकि यह एक व्यक्तिगत जीत की तरह लगता है, यह दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए थोड़ी बड़ी जीत की तरह भी लगता है ... हम सचमुच अपनी उंगलियों पर भरोसा कर सकते हैं कि भारत से कोई भी जूरी में कितनी बार रहा है या प्रतिनिधित्व करने का इस तरह के मंच पर अवसर मिला है.