हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मिशन जागृति संस्था के साथ मिलकर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर में असंगठित, संगठित और ग्रामीण श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। मिशन जागृति की राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने बताया कि नेहरू कॉलोनी में एक अल्प अवधि का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उपस्थिति श्रमिको को बोर्ड के द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में श्री बोर्ड के अधिकारी अमिताभ ने सभी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सारी जानकारी के अभाव में जनसाधारण को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए हमने फरीदाबाद की जानी-मानी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के साथ मिलकर यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है इसमें औद्योगिक संबंध, मजदूरी कार्य, अवधि सेवा और रोजगार की स्थिति, महिलाओं के लिए समानता और सशक्तिकरण आदि कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है। मिशन जागृति की तरफ से इस अवसर पर मोनिका शर्मा रेनू शर्मा और सतीश टंडन उपस्थित रहे जिन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल करने में विशेष सहयोग दिया।