छान्यसा पुलिस ने यमुना नदी में डूबते दो युवकों की बचाई जान

बल्लभगढ़ पुलिस उपायुक्त कुशल सिंह के मार्गदर्शन से विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस निरंतर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है तो वहीं दूसरी तरफ आमजन के साथ भी दिल से जुड़ी हुई है।

छान्यसा पुलिस ने यमुना नदी में डूबते दो युवकों की बचाई जान

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): बल्लभगढ़ पुलिस उपायुक्त कुशल सिंह के मार्गदर्शन से विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस निरंतर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है तो वहीं दूसरी तरफ आमजन के साथ भी दिल से जुड़ी हुई है। कल थाना छान्यसा प्रभारी सुरेंद्र कुमार तथा पुलिस चौकी चांदपुर प्रभारी तुषाकांत व उनकी टीम ने यमुना नदी में डूबते दो युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे टेलिफोन कन्ट्रोल रूम फरीदाबाद से सूचना प्राप्त हुई कि फज्जूपुर खादर यमूना नदी मे दो व्यक्ति डूब रहे हैं और वह अपने आप बाहर निकलने में असमर्थ हैं। यदि तुरंत सहायता नहीं पहुंचाई गई तो युवकों की जान भी जा सकती है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां बाद में चौकी प्रभारी भी अपनी टीम के साथ आ गए।

वहां पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति यमुना नदी में फंसे हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए वहां पर मौजूद लोगों से मदद मांग रहे थे। परंतु किसी भी व्यक्ति की अंदर जाकर उन्हें निकालने की हिम्मत नहीं हुई। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहुपुरा खादर गांव के रहने वाले अपने जानकर तैराक इनशाद को मौके पर बुलाया और उसे टायर की ट्यूब तथा रस्सी से बांधकर नदी में युवकों की मदद करने के लिए भेजा। तैराक इनशाद ने बहादुरी का परिचय देते हुए काफी देर की मशक्कत के पश्चात दोनों युवकों को नदी के किनारे तक लाने में सफलता हासिल की।

इसके पश्चात पुलिस टीम ने दोनों युवकों को खींचकर नदी से बाहर निकाल लिया। दोनों व्यक्तियों को बाहर निकालकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और पानी पिलाया गया। उन्हें काफी देर तक बैठाने के बाद जब उनकी हालत कुछ ठीक हुई तो उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम कमल तथा राकेश बताया जो फज्जूपुर खादर के ही रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि वह यहां पर भंडारा खाने आए थे और भंडारा खाने के बाद नदी किनारे विश्राम करने लगे। थोड़ी देर विश्राम करने के बाद उन्होंने नदी में नहाने का विचार किया और नहाने के लिए नदी में उतर गए परंतु पानी गहरा होने के कारण वह बाहर निकलने में असमर्थ थे। काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों व्यक्तियों को गांव के मौजिज व्यक्तियों के हवाले किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए गाँव के नम्बरदार, परिवार के सदस्यो तथा मौजिज व्यक्तियो ने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।