मुख्यमंत्री ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और स्वराज की अलख जगाने वाले बालगंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश की स्वतंत्रता के लिए आत्माहुति देने वाले अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

चंडीगढ़ (हिंदुस्तान तहलका ) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और स्वराज की अलख जगाने वाले बालगंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश की स्वतंत्रता के लिए आत्माहुति देने वाले अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनकी अद्वितीय जीवनगाथा हमारी पीढ़ियों को देश सेवा के लिए अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।
एक अन्य ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।" ब्रिटिश राज के विरुद्ध 'स्वराज' की अलख जगाने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।