80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, पिछले 70 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक नहीं मिली कामयाबी

बच्चे को निकालने के लिए बनाई जा रही है टर्नल , राहुल को निकलने के लिए हो रहा दिन रात प्रयास

80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, पिछले 70 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक नहीं मिली कामयाबी

छत्तीसगढ़ में एक 10 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। मामला जांजगीर-चांपा जिले का है। जहां दस वर्षीय राहुल शुक्रवार को बोरवेल के 80 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया हैं। बच्चे के गिरने से पूरे इलाके में आफरा तफरी मच गई। आनन् फानन में पुलिस को बुलाया गया। प्रशासन का कहना है कि राहुल तक पहुंचने के लिए टर्नल बनाने का काम हो रहा है। बीच में चट्टान की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

राहुल को बाहर निकालने में 4 से 5 घंटे लग जाएंगे। पिहरीद गांव के बोरवेल में गिरे राहुल को करीब 65 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। रात के वक्त राहुल सो गया था. मूवमेंट ना होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। इस बीच सुबह करीब 5 बजे जब मूवमेंट हुआ तो उसे पीने के लिए फ्रूटी और खाने के लिए केले दिए गए।

वहीं बिलासपुर से ऐसी मशीन को बुलाया गया है, जो आकार में छोटी है और अब इसी मशीन से टर्नल बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चा मूक-बधिर है, मानसिक रूप से काफी कमजोर है। जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। बच्चे के गिरने के बाद पूरे गांव के लोग भी 2 दिन से उसी जगह पर टिके हुए हैं.