हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू कॉलोनी में प्रस्तावित तोड़फोड़ की कार्रवाई के संबंध में हाल ही में कॉलोनी के निवासियों एवं प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया गया। इस दौरान कॉलोनी वासियों की चिंताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना गया।
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने नेहरू कॉलोनी के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की कार्रवाई से पूर्व, इस विषय को राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास पात्र कॉलोनी वासियों द्वारा इस संदर्भ में कोई प्रस्ताव आएगा तो वे सरकार को भेजेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि नेहरू कॉलोनी के पात्र निवासियों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध करवाया जाए।