सीजेएम सुकिर्ती ने बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका ) : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुकीर्ति ने बाल सुधार गृह फरीदाबाद का निरीक्षण किया। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने मानव रचना यूनिवर्सिटी के सहयोग से डेंटल चेकअप कैंप का भी आयोजन कराया गया। जिसमें बच्चों के दांतो की साफ सफाई व उनका इलाज मुफ्त किया गया तथा दवाइयां भी दी गई। वहां उन्होंने उपस्थित बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी है, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के पैनल एडवोकेट के द्वारा या बाल बाल सुधार गृह के अधीक्षक के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है। उसके बाद उन्होंने सफाई व खान पान की व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पैनल एडवोकेट भागीरथ शर्मा व धनेंद्र प्रकाश साथ रहे।