जम्मू के डोडा में बादल फटने से आई बाढ़, कई वाहन और घर दबे
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। जिससे कुछ वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा है।

जम्मू: अमरनाथ गुफा में बादल फटने के बाद आई तबाही के बाद अब जम्मू के डोडा जिले में बादल फटने से कई वाहन और घर दबे होने की खबर मिली है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। जिससे कुछ वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की घटना ठथरी इलाके में गुंटी वनक्षेत्र में तड़के करीब चार बजे हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कीचड़ में कुछ वाहन फंस गए और राजमार्ग कुछ समय के लिए बंद हुआ है। लेकिन अब इस पर यातायात की आवाजाही बहाल कर दी गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है और 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी है।