घरौंडा में एफएलएन ट्रेनिंग का समापन, अध्यापकों को दिए गए सर्टिफिकेट

घरौंडा शहर के रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय एफएलएन ट्रेनिंग का समापन हुआ।

घरौंडा में एफएलएन ट्रेनिंग का समापन, अध्यापकों को दिए गए सर्टिफिकेट

घरौंडा (हिंदुस्तान तहलका ) सुरेन्द्र पांचाल : घरौंडा शहर के रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय एफएलएन ट्रेनिंग का समापन हुआ।  इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल सिंह ने मुख्य रूप से शिरकत की। ट्रेनिंग के दौरान अध्यापकों को बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने, कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने व शिक्षा को रूचिकर बनाने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

अंत सभी सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गए। एफएलएन ट्रेनिंग में बीआरपी गीता रानी, मोनिका, रितु, महेंद्र सिंह द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग  दी थी। इस मौके  पर  खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल सिंह ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने से बच्चों में आत्मविश्वास और नया कार्य करने के साथ ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है।

कक्षा में जो बच्चें पढऩे में कम रूचि रखते है उन बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह प्रशिक्षण लाभदायक सिद्ध होगा।