राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों की सोमवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई। आज फिर राहुल गांधी से ईडी दफ्तर में नेशनल हेराल्ड केस को लेकर पूछताछ होगी। सोमवार को राहुल गांधी से ईडी ने दो चरणों में पूछताछ की थी। नेशनल हेराल्ड मामले में करीब 3 घंटे तक राहुल से पूछताछ हुई थी। पहली बार ईडी की पूछताछ का सामना करने वाले राहुल गांधी ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे। नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के लिए आज राहुल गांधी ईडी के सामने पेश होंगे। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड  के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।