प्रशांत विहार थाने के बाहर गाड़ी में मिला कांस्टेबल का शव
दिल्ली के प्रशांत विहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रशांत विहार थाने के पास एक कार में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल का शव मिला है।

दिल्ली के प्रशांत विहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रशांत विहार थाने के पास एक कार में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल का शव मिला है। जिसे बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि कॉन्स्टेबल अमनदीप ने सरकारी पिस्टल से गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। कॉन्स्टेबल की उम्र 32 साल बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस को सिपाही के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, जिस पिस्टल से खुद को मारी है, वो कांस्टेबल के नाम से इश्यु नहीं थी।
दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2 दिन पुराना शव है। 26 जून से कॉन्स्टेबल अमनदीप छुट्टी पर था और 4 जुलाई को ड्यूटी जॉइन करनी थी। ये भी पता चला है कि छुट्टी पर रहते हुए कॉन्स्टेबल अमनदीप ने पिस्टल मालखाने से ले ली थी। जिसका सीसीटीवी भी पुलिस को मिल गया है। अब दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कॉन्स्टेबल को छुट्टी पर होते हुए पिस्टल कैसे मिली? पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच में मदद मिलेगी। परिजन से पूछताछ में पता चला है कि कांस्टेबल 27 जून से लापता था। उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल रही थी। परिजन लगातार कांस्टेबल की तलाश में भटक रहे थे। जबकि कांस्टेबल का शव थाने के गेट पर ही मिला। पुलिस परिजन से भी जानकारी ले रही है।