एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर हुआ विवाद, लोगों ने किए कपड़े इकट्ठे, केस दर्ज
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के एक फोटो शूट पर बवाल मच गया है। ये फोटो शूट एक फिल्मी मैगजीन के लिए कराया गया है।

इंदौर (हिंदुस्तान तहलका): फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के एक फोटो शूट पर बवाल मच गया है। ये फोटो शूट एक फिल्मी मैगजीन के लिए कराया गया है। उसमें रणवीर न्यूड हैं। बस इसी बात पर इंदौर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बात इतनी बढ़ गई कि विरोध स्वरूप नेकी की दीवार पर रणवीर की फोटो लगाकर उनके लिए कपड़े इकट्ठा किए गए।
न्यूड फोटो शूट के कारण लगातार ट्रोल हो रहे फिल्म एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क से कचरा उठाने के बाद अब मानसिक कचरे को भी खत्म करने की कवायद शुरू की गई है। इंदौर के पॉश इलाके में शुमार पलासिया इलाके के आर्दश मार्ग पर स्थित नेकी की दीवार के पास रणवीर सिंह के लिए कपड़े एकत्रित किए गए, कुछ समाजसेवियों ने इस मुहिम को शुरू किया है। इनका कहना है रणवीर सिंह यूथ आइकॉन हैं। जिन्हें यूथ फॉलो करता है। इस तरह के फोटो शूट सस्ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं।