दीक्षांत समारोह शिक्षा की पहली सीढी कृष्णा श्योराण महाविद्यालय की 463 छात्राए स्नातक की उपाधि से अलंकृत

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में गुरुवार को 27वे दीक्षांत समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

दीक्षांत समारोह शिक्षा की पहली सीढी कृष्णा श्योराण महाविद्यालय की 463 छात्राए स्नातक की उपाधि से अलंकृत

दीक्षांत समारोह शिक्षा की पहली सीढी कृष्णा श्योराण महाविद्यालय की 463 छात्राए स्नातक की उपाधि से अलंकृत

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में गुरुवार को 27वे  दीक्षांत समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुषमा स्वाराज राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ की प्राचार्या कृष्णा श्योराण मुख्यातिथि रही। समारोह में सत्र 2017-20 के सभी विषयों की 210 छात्राओं एवं 2018-21 सत्र की 253 छात्राओं को स्नातक की उपाधि से नवाजा गया। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह का अर्थ शिक्षा का अंत नहीं है यह तो शिक्षा की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा मानव जीवन में हर समय शिक्षा का दौर जारी रहता है। इसलिए हमे हर समय नई चीजें एवं ज्ञान अजृत करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। किसी परीक्षा में अंक का कम या अधिक आना कोई सफलता का पैमाना नहीं है। जब तक आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल न कर लें तब तक प्रयास जारी रखे। 

कार्यवाहक प्राचार्या रीतिका गुप्ता ने मुख्या अतिथि का स्वागत किया तथा डिग्री लेने वाली एवं पुरस्कार विजेता छात्राओं को उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मुख्यातिथि के सामने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वही वरिष्ठ प्राध्यापिका अर्चना वर्मा ने मुख्य वक्ता का एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूमिका अदा करने वाले सभी स्टॉफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर पारुल राणा ने किया।  इस पर वरिष्ठ प्राध्यापिका सतविंदर कौर बलवीर दहिया ने भी बधाई दी। 

सभी विभाग की 463 छात्राओं को मिली स्नातक की उपाधि

सत्र 2017-20 में बीए की 70 बीकॉम की 63 बीबीए की 40 बीएससी की 16 बीएजेएमसी की 13 एच बीटीटीएम की छात्राओं ने बिना किसी विषय में फेल हुए स्नातक पास की थी। जिन्हे संबंधित विषय की स्नातक उपाधि से नवाजा गया। वहीं सत्र 2018-21 में बीए की 24 बीकॉम की 98 बीबीए की 47 बीएससी की 31 बीएजेएमसी की 26 एवं बीटीटीएम की 27 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। जिन्हें समारोह में स्नातक की उपाधि से नवाजा गया। 

दो वर्षों में तीन छात्राओं को रॉल ऑफ ऑनर एवं 17 छात्राएं कॉलेज कलर से सम्मानित

महाविद्यालय की तीन छात्राओं को सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में विश्वविद्यालय स्तर पर अकादमिक एवं स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए रॉल ऑफ ऑनर की उपाधि से सम्मानित किया गया है। जिसमें 2019-20 के लिए बीजेएमसी की छात्रासोनिया को विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में द्वितीय स्थान हासिल करने के लिए एवं 2020-21 में बीजेएमसी की ही छात्रा हिमानी कपूर को विश्वविद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने लिए रॉल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है।

विश्वविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक एवं अंतविश्वविद्यालय स्तर पर कास्य पदक जीतने के लिए रॉल ऑफ ऑनर सम्मानित किया गया। वहीं सत्र 2019-20 के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की 6 छात्राओं को विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में 15वां स्थान हासिल करने के लिए कॉलेज कलर चुना गया। वहीं सत्र 2020-21 मे कॉलेज इंटर कॉलेज विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पांच  छात्राओं एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की 6 छात्राओं विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान हासिल करने के लिए कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया ।