उदयपुर में देश की पहली निःशुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम अंग कार्यशाला का शुभारंभ 15 मई से

उदयपुर 13 मई (वार्ता) मानव सेवा में जुटी नारायण सेवा संस्थान में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के सहयोग उदयपुर में देश की प्रथम निःशुल्क आर्टिफिशियल लिम्बस फेब्रिकेशन यूनिट (कृत्रिम अंग निर्माण कार्यशाला) स्थापित की गयी है।

उदयपुर में देश की पहली निःशुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम अंग कार्यशाला का शुभारंभ 15 मई से

उदयपुर 13 मई (वार्ता) मानव सेवा में जुटी नारायण सेवा संस्थान में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के सहयोग उदयपुर में देश की प्रथम निःशुल्क आर्टिफिशियल लिम्बस फेब्रिकेशन यूनिट (कृत्रिम अंग निर्माण कार्यशाला) स्थापित की गयी है।

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने यहां बताया कि रोटरी क्लब इम्यूरी  ड्यूड हिल्स यूएसए और रोटरी क्लब उदयपुर- मेवाड़ के सहयोग से स्थापित इस  यूनिट का उद्घाटन 15 मई को संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इण्डिया की चेयरमैन एवं पैरा ऑलम्पियन दीपा मलिक एवं  रोटरी अन्तर्राश्ट्रीय पदाधिकारियों के सानिध्य में सम्पन्न होगा।

इस यूनिट  में ऑटोबोक जर्मनी की मशीनें लगायी गयी हैं।