रसोई गैस की कीमत को लेकर माकपा ने केंद्र को घेरा, कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी ने कही ये बड़ी बात

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों की आजीविका पर हमला कर रही है।

रसोई गैस की कीमत को लेकर माकपा ने केंद्र को घेरा, कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी ने कही ये बड़ी बात

दिल्ली: महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों की आजीविका पर हमला कर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, 'लोगों की आजीविका पर मोदी सरकार के हमले बेरहम हैं। सरकार उच्च वर्ग पर कर लगाकर संसाधन जुटाएं, गरीबों को परेशान कर नहीं। बुधवार को 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये होगी। 

बता दें जहाँ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कलिया है वही एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, चीन के साथ अब टमाटर भी लाल आंख दिखा रहा है। मोदी जी के तमाम दावे और नारे खोखले होते जा रहे है। मोदी रीत सदा चली आई, जो कहे वो कभी न निभाई। हम सिलेंडर पर सब्सिडी देते थे। मोदी सरकार अब इसे टेक्स की जाल में फंसा रही है। देश में तीन करोड़ 59 लाख लोग ऐसे है जो एक भी गैस का सिलेंडर एक साल में नही भरवा पाए। 42 परसेंट लोगों को वापिस चूल्हा फूंकना पड़ा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देश के हर जिले में कल मंहगाई और जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1052 रुपये हो गई, जबकि कोलकाता में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई की कीमत 1079 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले घरेलू रसोई गैस की कीमत में 19 मई, 2022 को बदलाव किया गया था, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है। दरअसल एक जुलाई, 2022 को कमर्शियल गैस की कीमत में 198 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत घटकर 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर और कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में इसका भाव 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगा।