क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गाए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद हिंदुस्तान तहलका: डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गाए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जतिन उर्फ जीतू फरीदाबाद के एनआईटी के एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। 

आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने थाना सेक्टर 8 क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।