चाकू की नोक पर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने दबोचा
डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार व मोबाइल छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है

फरीदाबाद, 27 जून डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार व मोबाइल छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महेंद्र है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चाकू सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदि है और खाने पीने का शौकीन है जिसके खर्चे की पूर्ति के लिए आरोपी व उसका दोस्त आने जाने वाले राहगीरों को अकेला पाकर उनसे चाकू की नोक पर मोबाइल छीनता है।
आरोपी और उसके दोस्त ने एक मोबाइल सैक्टर 8 व एक मोबाइल सेंट्रल के एरिया से छिना था जिनपर थाना सैक्टर 8 और सेंट्रल में मुकदमा दर्ज है। आरोपी महेंद्र को इन मुकदमों में गिरफतार करके 2 मोबाइल बरामद किए गए और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी बाकि है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।