रुद्रप्रयाग श्रद्धालु के लिए देवदूत बना DDRF, खच्चर ने श्रद्धालु के पेट में मारी लात

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में एक श्रद्धालु को खच्चर ने लात मार दी। जिसकी वजह से श्रद्धालु बेहोश हो गया। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डीडीआरएफ को दी।

रुद्रप्रयाग श्रद्धालु के लिए देवदूत बना DDRF, खच्चर ने श्रद्धालु के पेट में मारी लात

रुद्रप्रयाग (हिंदुस्तान तहलका) : गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में एक श्रद्धालु को खच्चर ने लात मार दी। जिसकी वजह से श्रद्धालु बेहोश हो गया। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डीडीआरएफ को दी।

सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मदद के लिए घटना स्थल के लिए निकल पड़ी।

डीडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और घायल हुए श्रद्धालु को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से MRP भीमबली लेकर पहुंची। जिसके बाद वहां के डाक्टरों ने उस श्रद्धालु को सोनप्रयाग के लिए रेफर कर दिया।

उसके बाद डीडीआरएफ टीम भीमबली से रेस्क्यू करके जंगलचट्टी के रास्ते मीठा पानी से चीरबासा हैलीपेड तक पहुंचे।

उसके बाद चीरबासा हेलीपेड में SDRF सोनप्रयाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि उस श्रद्धालु की पहचान वीर बहादुर थापा के रूप में हुई है जोकि नेपाल का रहने वाला है।

बता दे श्री केदारनाथ धाम में आने वाले रुद्रप्रयाग यात्रियों के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच सभी पड़ाव पर डीडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर कार्य कर रही है।