एग्जाम देकर लौट रहे छात्रों पर किया जानलेवा हमला

एग्जाम देकर लौट रहे छात्रों पर किया जानलेवा हमला

एग्जाम देकर लौट रहे छात्रों पर किया जानलेवा हमला

संभल मुबारक अली की रिपोर्ट
3/6/2022
एग्जाम देकर लौट रहे छात्रों पर किया जानलेवा हमला

सम्भल । असमोली थाना क्षेत्र के असमोली निवासी कविदर पुत्र अनिरूद्ध यादव अपने चचेरे भाई को शहर के बाल विद्या मंदिर स्कूल से एग्ज़ाम दिलाकर वापस घर जा रहा था तभी असमोली क्षेत्र ग्राम नाहरढेर के निकट दूसरे गुट के आधा दर्जन युवकों ने मौका पाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिस में कविदर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिस को आनन फानन में असमोली समुदाय अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौका पा कर हमलावर मौके से फरार हो गए घायल युवक के परिजनों ने बताया कि हमलावरों की पहचान भटपुरा, तुर्तीपूरा, इनायतपुर, आदि गाँव के रूप में हुई