हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ क्षेत्र के सुनपेड़ गांव में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। रोज की तरह ढाबा खोलने निकले बाप-बेटे की बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें 17 वर्षीय धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके पिता करतार सिंह बाल-बाल बच गए।
ढाबे पर जा रहे थे पिता-पुत्र, हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक धीरज अपने पिता करतार सिंह के साथ तड़के लगभग साढ़े 4 बजे बाइक पर सवार होकर शाहपुरा-सुनपेड़ रोड स्थित अपने चाय-नाश्ते के ढाबे पर जा रहा था। बाइक उसके पिता चला रहे थे। जैसे ही वे सुनपेड़ कट के पास पहुंचे, शाहपुरा की ओर से तेज गति में आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयंकर थी कि धीरज डंपर के अगले हिस्से में फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके पिता ने समय रहते बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
डंपर छोड़कर फरार हुआ चालक, गांव में शोक
हादसे के बाद डंपर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना देने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतक धीरज दसवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ ढाबे पर काम में मदद करता था। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। एक बड़े भाई की कुछ वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
गांव में मातम का माहौल
धीरज की असमय मृत्यु से परिवार ही नहीं, पूरा गांव सदमे में है। मृतक के परिजन रो-रो कर बेसुध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।